भारत vs वेस्टइंडीज: तीसरे टी20 मुकाबले के हाइलाइट्स

Enter caption

भारत ने चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में टी20 की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को वाइटवॉश कर दिया।

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया। निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 53 और डैरेन ब्रावो ने 37 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने आखिरी पांच ओवर में 64 रन बनाये। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल को दो और वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।

बड़े स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद के एल राहुल भी कुछ शानदार शॉट्स खेलने के बाद 17 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से धवन और पंत की जोड़ी ने 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर भारतीय टीम की वापसी करा दी। ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर में आउट हुए। वहीं शिखर धवन ने 61 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली और आखिरी ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए।

इस लिंक पर क्लिक करके देखिए इस जबरदस्त मैच की पूरी हाईलाइट

भारत को आखिरी ओवर में 5 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर 2 रन मिला और तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन लेकर बल्लेबाजों ने स्कोर बराबर कर दिया लेकिन पांचवी गेंद पर शिखर धवन आउट हो गए। अब 1 गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे और मनीष पांडे स्ट्राइक पर थे। फेबियन एलेन की गेंद को डिफेंस करके वो रन लेने के लिए दौड़ पड़े और पूरा भी किया। इस तरह से टीम को एक रोमांचक जीत हासिल हुई।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links