India Womens Team Most Win Record vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दुबई में मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह पाकिस्तान को भारतीय टीम ने एक और मैच में हरा दिया। वहीं इस जीत के साथ ही महिला टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अब टीम इंडिया वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने के मामले में पहले नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा ने 35 गेंद पर 32 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 23 रन बनाए।कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 28 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान वो इंजरी का शिकार भी हो गईं।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड बना दिया
वहीं इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नया रिकॉर्ड बना दिया। अब भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। भारतीय महिला टीम ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 2 ही मैचों में जीत मिली है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों में 5 जीत हासिल की है। जबकि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपने तीनों ही मैचों में पाकिस्तान को मात दी है।
आपको बता दें कि इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के ऊपर वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत को इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज चाहिए थी, क्योंकि नेट रन रेट अभी भी माइनस में है। प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया चौथे स्थान पर है।