3 ways India can still reach WTC final: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम सिडनी में अपने इस WTC संस्करण का अंत करेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास इसके बाद भी दो और टेस्ट मैच बचे हुए होंगे जो उन्हें श्रीलंका में जाकर खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है और अब दूसरे नंबर पर कौन सी टीम जाएगी इसका फैसला होना बाकी है। आइए तीन आसान पॉइंट्स में जानते हैं कि मेलबर्न में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम कैसे WTC फाइनल में पहुंच सकती है।
#3 भारत को हर हाल में जीतना होगा सिडनी टेस्ट
भारतीय टीम को सबसे पहले तो सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा। भारत अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से बराबर करके वापस लौटेगी तो उनके पास WTC फाइनल में जाने का चांस बचा रहेगा। अगर भारत ने सिडनी टेस्ट गंवाया या फिर ड्रॉ भी खेला तो भी उनका फाइनल में जाने का सपना खत्म हो जाएगा।
#2 श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 1-0 या 2-0 से हराए
भारत के सिडनी टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा काफी अहम हो जाएगा। इस दौरे पर अगर श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 या 2-0 से भी हरा दिया तो भारत WTC फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया तो श्रीलंका का अंक प्रतिशत 53.84 हो जाएगा और दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 51.75 हो जाएगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत का अंक प्रतिशत 55.26 रहेगा। ऐसे में भारतीय टीम आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी।
#1 श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों मैच ड्रॉ खेलें
अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं भी कर पाती है तो भी वह भारत के फाइनल में पहुंचने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए बस इतना ही चाहिए होगा कि सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हों। अगर दोनों मुकाबले ड्रॉ होते हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर आठ प्वाइंट मिलेंगे और उनका अंक प्रतिशत 55.26 हो जाएगा।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के ही अंक प्रतिशत समान हो जाएंगे। अब यहां पर भारत को अधिक सीरीज जीतने की वजह से फाइनल का टिकट मिलेगा। भारत ने WTC के इस संस्करण में तीन सीरीज जीते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दो ही सीरीज जीत पाने में सफल रहेगी।