Rohit Sharma gives big update on his future: मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल रोहित का इस सीरीज में बल्ला एकदम नहीं चला है और उनकी कप्तानी भी काफी साधारण रही है। ऑस्ट्रेलिया जाने के पहले भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज में भी रोहित कप्तानी और बल्ले दोनों से ही फ्लॉप रहे थे। मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित से फिर उनके फ्यूचर को लेकर सवाल पूछा गया जिसका जवाब भी उन्होंने बड़ी तसल्ली से दिया।
मेलबर्न टेस्ट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ तौर पर कहा है कि फिलहाल उनका ध्यान सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच पर है। वह कप्तान और बल्लेबाज के रूप में फिलहाल अपने फ्यूचर पर कुछ भी नहीं सोच रहे हैं और बस उनका ध्यान सिडनी में अच्छा रिजल्ट हासिल करके सीरीज की बेहतरीन समाप्ति पर है।
रोहित ने कहा, "मैं वहीं खड़ा हूं जहां मैं आज हूं। पीछे क्या हो गया इसके बारे में सोचने के लिए कुछ नहीं है। बल्लेबाज के तौर पर मैं काफी कुछ करने का प्रयास कर रहा हूं, लेकिन ये काम नहीं आ रहा। आप कोशिश करते हैं कि यहां सफलतापूर्वक चीजें करेंगे और जब ये नहीं हो पाता तो निराशा होती है।"
रोहित शर्मा को हटाए जाने की चल रही हैं रिपोर्ट्स
जहां एक तरफ रोहित शर्मा यह कह रहे हैं कि वह फिलहाल अपने फ्यूचर को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें हटाए जाने की रिपोर्ट्स चलने लगी हैं। मेलबर्न टेस्ट के दौरान ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा से उनके फ्यूचर को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि फिलहाल चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ऑस्ट्रेलिया में इसीलिए रुके हुए हैं क्योंकि वह रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर चीजें क्लियर करना चाहते हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित खुद संन्यास लेते हैं या फिर उन्हें कप्तानी से हटाया जाता है।