Harshit Rana unwanted record in test cricket: एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट हर्षित राणा के लिए काफी निराशाजनक रहा। पर्थ में शानदार टेस्ट डेब्यू करने वाले हर्षित से डे-नाइट टेस्ट में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया है। मैच की पहली पारी में गेंदबाजी से निराश करने वाले हर्षित बल्ले से भी कोई योगदान नहीं दे सके और दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए। इसके साथ ही वो एक ऐसी अनचाही लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं जिसमें पहले से कुछ भारतीय शामिल हैं। हर्षित पहली पारी में मिचेल स्टार्क और दूसरी पारी में पैट कमिंस का शिकार बने।
दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय
हर्षित टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने पहले भारतीय नहीं हैं। उनसे पहले भी कुछ लोग दोनों पारियों में शून्य स्कोर कर चुके हैं और वह भी एक से अधिक मैचों में। बीएस चंद्रशेखर चार मैचों में दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। यह भारत के किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक और विश्व में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
आशीष नेहरा, अजीत अगरकर और जहीर खान तीन मैचों में दोनों पारियों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। केवल 17 टेस्ट खेले नेहरा ने महज 25 पारियों में ही बल्लेबाजी की है और तीन मैचों की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए। अगरकर ने 26 टेस्ट की 39 पारियों, बिशन सिंह बेदी 101 पारियों और जहीर 127 पारियों में टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं।
फर्स्ट-क्लास में शतक लगा चुके हैं हर्षित राणा
11 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हर्षित का बल्लेबाजी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने लगभग 40 की औसत से 15 पारियों में 476 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 122 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक-रेट 85 का रहा है जिसकी वजह से उन्हें गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है।
हर्षित को संभवतः इसीलिए डे-नाइट टेस्ट में आकाशदीप की जगह तरजीह मिली थी, लेकिन दोनों ही पारियों में उनका बल्ला नहीं चल सका। गेंदबाजी में भी वह काफी साधारण रहे और भारत की सबसे कमजोर कड़ी भी साबित हुए। दो दिवसीय अभ्यास मैच की तरह इस मैच में भी उनकी पिटाई हुई।