Most consecutive defeats for an Indian captain in test: भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। रोहित का बल्ला भी नहीं चल रहा है और साथ ही कप्तानी में भी उनका हाल खराब है। रोहित की कप्तानी में भारत लगातार चार टेस्ट हार चुका है। इस बीच भारत ने एक टेस्ट में जीत भी हासिल की है, लेकिन उसमें जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान रहे थे। रोहित की कप्तानी में भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाया था। इसके बाद उनके बिना ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट जीतकर वापसी की उम्मीद जताई थी।
हालांकि, रोहित के वापस आते ही भारत फिर से टेस्ट हार गया है। डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है। यह टेस्ट पूरे सात सेशन भी नहीं चल सका। भारत दोनों पारियां मिलाकर भी 85 ओवर की बल्लेबाजी नहीं कर पाया। पहली पारी में वे 180 तो वहीं दूसरी पारी में 175 के स्कोर पर ही ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां ट्रैविस हेड ने अकेले 140 रन बना दिए तो वहीं भारत के लिए दोनों पारियों में सबसे अधिक स्कोर नितीश रेड्डी (42) का रहा।
आइए जानते हैं टेस्ट में लगातार सर्वाधिक हार झेलने वाले भारतीय कप्तान कौन हैं।
लगातार सबसे अधिक टेस्ट गंवाने वाले भारतीय कप्तान
भारत के लिए अगर लगातार सबसे अधिक टेस्ट गंवाने वाले कप्तान की बात की जाए तो मंसूर अली खान पटौदी का नाम सबसे ऊपर है जिन्होंने 1967-68 के बीच लगातार छह टेस्ट गंवाए थे। इसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है जिन्होंने कप्तान के रूप में लगातार पांच टेस्ट मैच हारे हैं।
भारत के लिए लगातार चार टेस्ट हारने के मामले में पांच कप्तान साथ बैठे हुए हैं। सबसे पहले 1959 में दत्ता गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने लगातार चार टेस्ट हारे थे। इसके बाद 2011 और 2014 में दो बार एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने लगातार चार टेस्ट हारे। धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिसने दो बार चार या उससे अधिक टेस्ट लगातार गंवाए हैं। 2020-21 में विराट कोहली और अब 2024 में रोहित भी लगातार टेस्ट गंवा चुके हैं।