दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स भारत के अगले फील्डिंग कोच हो सकते हैं। रिपोर्ट्स से इस बात का खुलासा हुआ है कि उन्होंने भारत के अगले फील्डिंग कोच बनने के लिए आवेदन किया है। जोंटी रोड्स की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में की जाती है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने मुख्य कोच सहित सहायक स्टाफ की भर्ती के लिए भी नए आवेदन किए हैं।
भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को विश्व कप के बाद 45 दिन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं अभी यह जानकारी भी सामने आई थी कि श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने भी भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया था। इसके बाद टीम के फील्डिंग कोच के दावेदारों में जोंटी रोड्स का नाम सामने आ रहा है।
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स के आवेदन करने की खबर का खुलासा मुंबई मिरर में छपी एक रिपोर्ट के जरिए हुआ। रोड्स अपने समय के सबसे महान क्षेत्ररक्षकों में से एक थे, जिनका नाम आज भी इस क्षेत्र में सबसे पहले लिया जाता है। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने वालों में भारतीय टीम के वर्तनाम फील्डिंग कोच आर श्रीधर का नाम भी शामिल है।
श्रीधर के वर्तमान कार्यकाल को देखें, तो उन्होंने भारतीय टीम को सबसे मजबूत क्षेत्ररक्षकों से सजाने का काम किया है। जबकि जोंटी रोड्स का नाम भी इस मामले में बड़ा है, ऐसे में प्रबंधन के सामने इन दोनों में से किसी एक नाम का चयन करना बहुत कठिन कार्य होगा। बताते चलें कि जोंटी रोड्स ने साल 2009 से 2017 तक आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच के रूप में भी कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका, केन्या और पाकिस्तान की टीम के साथ भी काम किया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।