भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का समय ठीक नहीं चल रहा है। पहले तो उन्हें वेस्टइंडीज में संपन्न हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। वहीं अब सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर केएल राहुल यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनके इस ट्वीट को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और साथ ही क्रिकेट पर ध्यान देने की नसीहत भी दी है।Chilling (literally)..... 🥶 pic.twitter.com/3XuRO0BDYz— K L Rahul (@klrahul11) September 23, 2019दरअसल केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करत हुए उसमें कैप्शन लिखा था, ‘चिलिंग।’ जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि वह सोशल मीडिया पर टाइम व्यतीत करने के बजाए अपने क्रिकेट पर ध्यान दें। आपको बता दें कि केएल राहुल की इस तस्वीर पर लोगों का गुस्सा इसलिए भड़का है, क्योंकि उनका हाल का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। उनके ट्वीट पर लोगों ने इस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं :-Hahaha...first tell him to grab his position— Avinash (@Avinash18765432) September 23, 2019Bhai batting bhi kr lia kro chilling krte reh jaoge warna ...— sk singh.. (@sksahil98750) September 23, 2019chilling to sahi thoda sa kheling vi kr lo— Deepak Maurya (@DeepakMauryaPu) September 24, 2019Sir kya aap apne carier ke bare mein Kuchh Nahin sochte Hain ab— Shiva Bharti (@ShivaBh34606907) September 23, 2019That's what you are meant to do. No runs under your belt, still part of the team, how do you manage man - share the secret sauce..... Better if you spend more time on practice, than posing and posting pictures.— Ravi Shanker Singh (@Braj18) September 24, 2019Bro u keep chilling there only. Please don't come to the field. Its difficult to see u.we start getting chilled seeing ur single digit scores!!!— Common Man (@mohantysambit1) September 24, 2019गौरतलब है कि हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल ने ओपनर बल्लेबाज के रूप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेली गई चार पारियों में क्रमशः 44, 38, 13 और 6 रन बनाए थे। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया।यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयानउनकी जगह वनडे टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को शामिल किया गया है। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ संपन्न हुई टी20 सीरीज के दौरान भी केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं