Indian Cricketer Marriage and divorce Foreigners Girls: क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्ते के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, कई भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं की जोड़ियां शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। वहीं कई क्रिकेटर्स की लव स्टोरी सिर्फ सुर्खियों तक ही सीमित रह गई। लेकिन हम आपको भारतीय क्रिकेटर्स का विदेश महिलाओं के साथ खास रिश्ता बताएंगे। हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने विदेशी महिलाओं से शादी की। लेकिन क्रिकेटर्स को विदेशी बालाओं का साथ नहीं फला और शादी के कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया।
ऐसे क्रिकेटर्स जिन्होंने विदेशी हसीनाओं से की शादी
2.शिखर धवन और आयशा मुखर्जी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा मुखर्जी पहले से ही शादीशुदा थीं, उनकी दो बेटियां भी हैं और वह धवन से दस साल बड़ी हैं। धवन और आयशा दोनों की शादी 2012 में हुई थी। शादी के बाद धवन और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है। कुछ ही वक्त बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद ही आयशा बेटे को लेकर ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं। यहां तक कि धवन अपने बेटे से मिलने को भी तरस जाते थे। साल 2019 में आयशा और धवन का रिश्ता कोर्ट तक पहुंच गया था और 2023 में इस तलाक को कोर्ट से मंजूरी मिल गई थी।
1. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या भी अपना दिल सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक पर हार बैठे थे। नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 2021 में शादी कर ली थी। इसके बाद इस कपल ने 2023 में दो रीति- रिवाजों ईसाई और हिंदू दोनों से शादी रचाई थी। इस कपल का एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम अगस्त्या है। शिखर धवन की तरह ही हार्दिक पांड्या की शादी काफी समय तक चल ना पाई। इसी साल (2024) जुलाई में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के बाद बेटे की जिम्मेदारी हार्दिक और नताशा दोनों ने ली है।