India vs Pakistan Average Pace Bowling Speed: भारत और पाकिस्तान के बीच 8-12 दिसंबर 2007 को आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। इसके बाद से तमाम कारणों के चलते इन दोनों टीमों के बीच कोई भी टेस्ट मैच का आयोजन नहीं किया है। हालांकि, बावजूद इसके क्रिकेट जगत में आज भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बगैर कोई भी चर्चा समाप्त नहीं होती है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से दो खास आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें भारत ने बड़े अंतर से पाकिस्तान को मात दी है।
भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय टेस्ट मुकाबलों में अब तक कुल 59 मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान को 12 और भारत को 9 मुकाबलों में जीत मिली है। इस दौरान कुल रिकॉर्ड 38 मैच ड्रॉ रहे हैं। बीते कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच बंद द्विपक्षीय सीरीज के चलते दोनों टीमों का मुकाबला आईसीसी आयोजनों में ही देखने को मिलता है। ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं, मौजूदा आंकड़ों के बारे में जिसमें भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है।
India vs Pakistan: पेस गेंदबाजों की औसत गति में भारत आगे
साल 2024 में खेले गए टेस्ट मुकाबलों में टीम के तेज गेंदबाजों की औसत स्पीड को लेकर एक आंकड़ा सामने आया है, जिसमें 137.7 किमी प्रति घंटे को रफ्तार के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, वहीं बेहद मामूली अंतर के साथ भारतीय टीम दूसरे नंबर है। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने 135.0 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। इसी क्रम में पाकिस्तान और बांग्लादेश का क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान है। तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद पाकिस्तान टीम भारत के मुकाबले बड़े अंतर से पीछे है। साल 2024 के टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने 131.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी की है। बांग्लादेश का यह आंकड़ा 126.7 किमी प्रति घंटे की गति पर दर्ज है।
बीते 3 साल में भारत का गेंदबाजी औसत सर्वश्रेष्ठ
तेज गेंदबाजों की औसत रफ्तार को लेकर एक और आंकड़ा सामना आया है, जिसमें बीते तीन साल के टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम और निचलेक्रम के मद्देनजर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत का जिक्र है। इस लिस्ट में भारतीय टीम ने पहला स्थान हासिल किया है, वहीं 9 टीमों की इस सूची में पाकिस्तान का 8वां स्थान है। बल्लेबाजी क्रम में नंबर 6 से लेकर नंबर 11 के बल्लेबाजों के सामने भारतीय टीम का गेंदबाजी औसत 14.59 है। वहीं, पाकिस्तान टीम का यह गेंदबाजी औसत 28.23 का है। यानी भारतीय गेंदबाजी पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ औसत रूप से 14.59 रन देकर विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।