Indian flag hoisted upside down in pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी, यानी आज से हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी हरकत की जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान और भारत के रिश्ते कभी भी सही नहीं रहे हैं, और पाकिस्तान की ऐसी हरकतों की वजह से पाकिस्तान को ट्रोल किया जाता है। दरअसल, हाल ही में कराची के स्टेडियम का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के झंडे को कराची के स्टेडियम में नहीं लगाया है। स्टेडियम में भारत के अलावा सभी टीमों के झंडे कराची के गद्दाफी स्टेडियम में दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भी पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम का है, और इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। भारतीय फैंस जमकर पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स।
भारतीय फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फैंस का मानना है कि यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची के गद्दाफी स्टेडियम का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भारत के झंडे समेत अन्य झंडों को गद्दाफी स्टेडियम में लगाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में गौर से देखिए तो यह शख्स भारत के झंडे को उल्टा लगाता है, जबकि बाकी सभी देशों के झंडे उसने सही तरीके से लगाए हैं। भारतीय फैंस ने जब यह वीडियो देखा, तो फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
भारतीय फैंस का मानना है कि पाकिस्तान जानबूझकर ऐसी हरकत कर रहा है और भारतीयों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "ये जानबूझकर झंडा उल्टा लगा रहे हैं।" एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "पाकिस्तान वालों, कम से कम इंडियन फ्लैग सीधा कर दो भाई, उससे अच्छा है कि मत लगाओ इंडियन फ्लैग को।" तीसरे फैन ने कमेंट किया, "भाई, फ्लैग उल्टा कर अपमान किया।"
