BCCI को मिला सरकार का साथ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर आया बड़ा अपडेट; मेजबानी के लिए ठोकी दावेदारी

Neeraj
पाकिस्तान में होनी है चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit- X/@BCCI/@TheRealPCB)
पाकिस्तान में होनी है चैंपियंस ट्रॉफी (Photo Credit- X/@BCCI/@TheRealPCB)

Indian Government backs BCCI to host Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा लगातार जारी है और अब तक इसको लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं आ पाया है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट आयोजित होना है, लेकिन भारत के वहां जाने से इंकार कर देने के बाद अब मामला फंस गया है। अब इस पर रोज नए-नए अपडेट आ रहे हैं। एक नए अपडेट में पता चला है कि भारत ने पाकिस्तान नहीं जाने के साथ ही अब टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इस काम में भारत सरकार ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Ad

PCB नहीं माना तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने के लिए तैयार

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने BCCI से साफ कह दिया है कि टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना है। इसके साथ ही सरकार ने ये भी कहा है कि यदि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट होस्ट करने से इंकार किया तो भारत इसकी होस्टिंग के लिए एकदम तैयार है। हालांकि, इसके लिए पहले ICC को होस्टिंग को लेकर अंतिम निर्णय लेना होगा।

Ad

भारत के पास टूर्नामेंट होस्ट करने के सारे साधन तो मौजूद हैं और तैयारी के लिए भी अधिक समय की जरूरत नहीं होगी। यदि होस्टिंग बदलती है तो भारत आकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को वीजा दिया जाएगा।

लगातार धमकी दे रहा है PCB

भारत ने जिस दिन ये बात सार्वजनिक की थी कि वे पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं, उसी दिन से PCB की तरफ से लगातार धमकियां आ रही हैं। ICC लगातार टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की कोशिश में लगी है, लेकिन PCB इस पर राजी नहीं हो रहा है। PCB ने साफ कर दिया था कि वे टूर्नामेंट को किसी हाल में हाइब्रिड मॉडल पर नहीं कराएंगे। इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट की होस्टिंग छोड़ने और खुद भी इसमें नहीं खेलने की धमकी दे दी थी।

अब PCB चेयरमैन की तरफ से आए एक ताजा बयान में कहा गया है कि यदि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया तो भविष्य में दोनों देशों के बीच किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications