भारतीय खिलाड़ी बना T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

India v England - 1st T20I - Source: Getty
India v England - 1st T20I - Source: Getty

ICC Men's T20I Cricketer of the Year Announced: शनिवार को आईसीसी मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड को जीतने वाले प्लेयर के नाम की घोषणा की। इस बार ये खास अवॉर्ड भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जीतने में सफल रहे हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अर्शदीप ने भारत को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

गौरतलब हो कि 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह मौजूदा समय में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए टीम को मैच जिताए हैं। अर्शदीप सिंह के टी20 करियर के लिए साल 2024 काफी खास रहा। उन्होंने नई गेंद के साथ काफी विकेट झटके और डेथ ओवर्स में भी किफायती गेंदबाजी करते दिखे। पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप पांचवें स्थान पर रहे।

उन्होंने 18 मुकाबलों में 13.50 की उम्दा औसत से 36 शिकार किए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस 25 वर्षीय गेंदबाज का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था, उन्होंने मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाजी की कमी बिल्कुल भी महसूस होने नहीं दी थी। अर्शदीप सिंह के साथ इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड, बाबर आजम और सिकंदर रजा भी शामिल थे। भारतीय गेंदबाज ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया।

वहीं, आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने पर अर्शदीप सिंह काफी खुश नजर आए और उन्होंने इसका क्रेडिट सपोर्ट स्टाफ को दिया। इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को सबसे खास पल बताया।

अर्शदीप सिंह के टी20 करियर के आंकड़ों पर एक नजर

अर्शदीप सिंह मौजूदा समय में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 61 टी20 मैचों में 17.90 की औसत से 97 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.24 का रहा है। अर्शदीप सिंह दो बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications