भारतीय खिलाड़‍ियों के सेंचुरियन टेस्‍ट के दूसरे दिन लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल

दूसरे दिन भारतीय टीम के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल
दूसरे दिन भारतीय टीम के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल

क्रिकेट फैंस को कैमरामैन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन भारतीय टीम (India Cricket team) के लंच मेनु की झलक देखने को मिली। बारिश के कारण दूसरे दिन का पहला सत्र धुल गया था तो लंच जल्‍दी ले लिया गया था।

कैमरामैन ने बोर्ड का फोटो लिया, जिसमें ब्रेक के दौरान भारत का लंच मेनु लिखा हुआ था। ब्रोकली सूप, चेट्टीनाड चिकन, पीली दाल जैसे कुछ पकवान थे, जिसका विराट कोहली और उनकी टीम के खिलाड़‍ियों ने लंच ब्रेक के दौरान लुत्‍फ उठाया।

भारतीय टीम के लंच मेनु का फोटो आप यहां देख सकते हैं।

बता दें कि टीम इंडिया ने दमदार बल्‍लेबाजी के कारण पहले टेस्‍ट में अपना दबदबा बनाए रखा है। जहां कई फैंस दूसरे दिन गेंद और बल्‍ले के बीच लड़ाई देखने को उत्‍सुक थे, वहां उन्‍हें निराश होकर घर लौटना पड़ा क्‍योंकि बारिश के कारण दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक

विराट कोहली ने सेंचुरियन में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, जिसे भारतीय ओपनर्स ने सही साबित करके दिखाया। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा को लगातार दो गेंदों में आउट करके लुंगी एनगिडी ने दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराने की कोशिश जरूर की।

मगर केएल राहुल को कप्‍तान विराट कोहली का अच्‍छा साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। कोहली 35 रन बनाने के बाद एनगिडी का तीसरा शिकार बने। राहुल ने एक छोर संभाले रखा और अपने टेस्‍ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया।

राहुल और अजिंक्‍य रहाणे (40*) ने चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर ली थी। राहुल 248 गेंदों में 17 चौके और एक छक्‍के की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 272/3 का स्‍कोर बनाया था।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now