Virat Kohli blocked Rahul Vaidya on Instagram : भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली को आक्रामक स्वाभाव वाला माना जाता है लेकिन शादी के बाद से उनमें काफी बदलाव आ गया है। कोहली खुद को और अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। वहीं कोहली की दोस्ती कई अन्य फील्ड से ताल्लुक रखने वालों से भी है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सिंगर राहुल वैघ ने कोहली और अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
सिंगर राहुल वैद्य को विराट कोहली ने किया ब्लॉक
दरअसल, सिंगर राहुल वैघ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह किसी शूटिंग के दौरान का है। उस दौरान पैपाराजी राहुल को कैमरे में कैद कर लेते हैं। तभी विराट कोहली का जिक्र होता है, उस पर राहुल कहते हैं कि मुझे विराट भाई ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। मुझे पता भी नहीं ब्लॉक करने के पीछे की वजह क्या है। जबकि मैं तो हमेशा ही उनकी तारीफ करता हूं, वह हमारे देश के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन ब्लॉक करने की वजह को आज तक मैं समझ नहीं पाया हूं।
राहुल आगे कहते हैं कि हो सकता है कि मुझे ब्लॉक करने की भाई के पास कोई वजह हो। ऐसे में इन दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद है इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन यह तो कंफर्म है कि विराट ने राहुल को ब्लॉक कर रखा है तो कोई वजह जरूर होगी।
विराट कोहली को लेकर राहुल वैघ ने किया था पोस्ट
आपको बता दें कि राहुल साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया था। अपनी पोस्ट में राहुल ने विराट का जिक्र करते हुए लिखा था क्या कोहली ने बीसीसीआई का ईगो हर्ट किया है। याद दिला दें कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम रोल अदा किया था। राहुल का इस तरह का पोस्ट हो सकता है कि कोहली को हर्ट कर गया हो, जिसकी वजह से उन्होंने ब्लॉक कर दिया हो। कोहली की तरफ से इस मामले में अभी तक किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।