WI vs IND: टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम का SWOT विश्लेषण, जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

#3 इन खिलाड़ियों के लिए मौका

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 क्रिकेट सीरीज भारत के कई युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मौका साबित होगी, क्योंकि इस सीरीज से वह अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पदार्पण करेंगे। साथ ही 2020 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी भी मिल सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम 21 साल के ऋषभ पंत का होगा।

यह भी पढ़ें : 3 अभाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी पर्याप्त वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला

इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में तो कमाल का प्रदर्शन किया है और अब भारतीय टीम में भी अपने आपको साबित करना होगा। वहीं दूसरी ओर क्रुणाल पांड्या भी अपने शानदार प्रदर्शन से अपने भाई की ही तरह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। वहीं तीसरा नाम राहुल चाहर का होगा, जिन्होंने आईपीएल में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा भारत की ओर से नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के पास भी अपने आपको साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

Quick Links