#4 खतरा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि यह टीम टी20 क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है। हालांकि टी20 विश्व कप 2016 के बाद से यह टीम 33 टी20 मैचों में केवल 11 मैच ही जीतने में सफल हो सकी है। ऐसे में वह अपने इस जीत के गिरते हुए ग्राफ को ऊपर उठाना चाहेगी।
वहीं इस टीम के पास एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन जैसे कई बेहतरीन हिटर शामिल हैं, जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं भारत के पास अनुभवी गेंदबाजों मे केवल भुवनेश्वर कुमार का नाम ही शामिल है, जिनका प्रदर्शन डेथ ओवर में उतना अच्छा नहीं रहा है। इसके अलावा नए गेंदबाजों से अभी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करना भी नाइंसाफी होगी। वहीं विपक्षी टीम के पास एक बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम मौजूद है, जो अंत के ओवर में बड़े शॉट्स लगाकर मैच का रुख पलट सकते हैं।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें