Sitanshu Kotak Reacts on Gambhir and Lee Fortis Argument: इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले ही काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई से होनी है। लेकिन 29 जुलाई को मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, मंगलवार को भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से कहासुनी हो गई। इसके पीछे क्या वजह थी उसके बारे में सितांशु कोटक ने खुलकर बताया है।क्यूरेटर और गंभीर के झगड़े की वजह आई सामनेकोटक ने अपने बयान में बताया है कि ये झगड़ा तब शुरू हुआ, जब क्यूरेटर ने भारतीय टीम के कोच और अन्य सदस्यों को पिच से करीब 2.5 मीटर दूर रहने के लिए कहा। कोटक ने बताया,"जब हम पिच को देख रहे थे, तो उन्होंने (इंग्लैंड की तरफ से) एक आदमी भेजा जिसने हमसे कहा कि पिच से 2.5 मीटर दूर रहें। हमारे लिए यह थोड़ा चौंकाने वाला था, क्योंकि हम तो सिर्फ जॉगर्स पहनकर ही पिच को देख रहे थे। हमें पता है कि क्यूरेटर आम तौर पर पिच और मैदान को लेकर थोड़ा ज्यादा ही सतर्क रहते हैं। लेकिन अनुभवी लोगों को उनका इस तरह की बात कहना सही नहीं था।"उन्होंने आगे कहा कि रबर के स्पाइक्स पहनकर पिच को देखना कोई गुनाह नहीं है। क्यूरेटर को समझना चाहिए कि जिन लोगों से वे बात कर रहे हैं, वे बहुत ही अनुभवी और समझदार लोग हैं। अनुभवी व्यक्ति को अगर कोई इस तरह से रुखा होकर बोलेगा, तो किसी को भी बुरा लग सकता है। पिच को लेकर आप सतर्क रह सकते हैं, लेकिन आखिरकार ये एक क्रिकेट पिच है, कोई 200 साल पुरानी ऐंटीक चीज नहीं है जो छूते ही टूट जाएगी।इस दौरान कोटक को उस बयान के बारे में बताया गया, जो फोर्टिस ने गंभीर को लेकर मीडिया को दिया। इस पर भारतीय कोच ने कहा कि वो उनका नजरिया है, उस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।इस बात में को शक नहीं है कि ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। लेकिन इंग्लैंड की तरफ से जिस तरह की हरकतें हो रही हैं, उससे भारतीय फैंस में जरूर रोष है। क्यूरेटर ने अपने बयान में गंभीर को गलत ठहराने का प्रयास किया था। कोटक के बयान के बाद उनका भांडा फूट गया है।