IND vs SA 4th t20i match Report: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का अंत शानदार तरीके से हुआ है। सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया, जिसे मेहमान टीम 135 रन से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 283/1 विशाल स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम 18.2 ओवरों में 148 रन पर ढेर हो गई।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने उड़ाई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। अभिषेक 18 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे। उन्होंने मैदान पर उतरते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। सैमसन और तिलक ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाज अंतिम तक नाबाद रहे। सैमसन ने 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 109 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। वहीं, तिलक ने 47 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मदद से भारत ने पूरे ओवर खेलने के बाद एक विकेट खोकर 283 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर एकमात्र विकेट सिपामला ने लिया।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने किया निराश
टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। आलम ये रहा कि महज 10 के कुल योग तक टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने मिलर लड़खड़ाई पारी को संभाला। स्टब्स ने 29 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं, 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसेन ने एक बार बल्ले से दम दिखाया और 12 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 19वें ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।