Indian Team first practice session at Optus Stadium, Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अब सिर्फ तीन दिन बाकी बचे हैं। पहला मैच पर्थ में होना है। मंगलवार को टीम इंडिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अपना पहला ट्रेनिंग सेशन किया। इस दौरान देवदत्त पडिक्कल भी मैदान पर नजर आए, जिन्हें पहले टेस्ट के लिए खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में रुकने को कहा गया है। वह इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे। प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ी स्टेडियम की खूबसूरती को निहारते नजर आए।
टीम इंडिया के पर्थ स्टेडियम में ट्रेनिंग सेशन का लेखा-जोखा
Revsportsz की रिपोर्ट की अनुसार जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर पिच को गौर से दखते नजर आए। इस दौरान गंभीर और कोहली ने पिच क्यूरेटर से कुछ समय तक बातचीत भी की। वार्म-अप से पहले सभी खिलाड़ी ने हडल बनाकर अपनी रणनीति पर चर्चा की, जिसकी अगुवाई फील्डिंग कोच टी दिलीप ने की। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया गया और स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस हुई। खिलाड़ियों ने एक हाथ से कैच पकड़ने का प्रयास किया। वहीं, कोहली को केएल राहुल के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया।
कैचिंग प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली ने डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा, देवदत्त पडिक्कल के एक हाथ से पकड़े कैच ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कोहली ने बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले आधा घंटा ज्यादा स्लिप कैचिंग की तैयारी की। मैदान पर कुल चार नेट्स लगे थे। इस दौरान केएल राहुल, जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत समेत अन्य खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
पर्थ टेस्ट में राहुल और जायसवाल का पारी की शुरुआत करना तय है। इसी वजह से पहले नेट में वही दोनों बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप का नई गेंद के साथ सामना किया। कोहली और पडिक्कल कट्स, पुल, बैकफुट पांच शॉट्स को खेलने का अभ्यास करते दिखाई दिए।
कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में दिखे और कुछ बढ़िया हिट्स भी लगाए। हालांकि, कुछ मौके पर वह चूकते हुए भी नजर आए। प्रमुख बल्लेबाजी के बाद अभिमन्यु ईश्वरन, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने भी बल्लेबाजी की और अपने हाथ खोलते दिखे। इस तरह अपने पहले नेट सेशन में खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की। बारिश के दौरान भी खिलाड़ी डटे रहे थे।