‘अगर आप खेल सकते हैं तो...’, हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दिया पहला मैसेज; कही बड़ी बात

England v New Zealand - ICC Men
गौतम गंभीर ने भारत को दिया पहला मैसेज

Gautam Gambhir First Message to Indian Team: मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में वर्कलोड को लेकर काफी चर्चा होती है। क्रिकेट के मैदान पर आए दिन खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर बातें होती रहती है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों के वर्कलोड को कम करने के लिए उन्हें किसी न किसी फॉर्मेट में हमेशा आराम दिया जाता है। हालांकि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के नए हेड कोच गौतम गंभीर वर्कलोड जैसी बातों पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं देत हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम को पहला मैसेज भेजते हुए बड़ी बात कही है।

हेड कोच गौतम गंभीर ने भेजा पहला मैसेज

हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गौतम गंभीर ने कहा, ‘देखिए एक चीज को लेकर मेरा विश्वास बहुत ज्यादा है कि अगर आप खेल सकते हैं तो आपको तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। मेरा विश्वास इंजरी मैनेजमेंट पर नहीं है। अगर आप चोटिल होते हैं तो जाकर रिकवर होकर आए यह काफी सिंपल बात है। जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं आप जितना कर सकते हैं आपको करना चाहिए। आप किसी भी टॉप खिलाड़ी से पूछेंगे तो वह तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। चोट खिलाड़ी के करियर का हिस्सा होते हैं। आप तीनों फॉर्मेट खेलेंगे तो चोटिल भी होंगे।’

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘आपको तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। मैं इन बातों पर विश्वास नहीं करता हूं कि कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ टेस्ट के लिए रखें कि हम इनकी इंजरी मैनेज करेंगे और वर्कलोड मैनेज करेंगे। एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में आपका करियर ज्यादा लंबा नहीं होता है। आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं ऐसे में आपको जितना ज्यादा हो सके खेलना चाहिए। आप अच्छी फॉर्म में हैं तो आपको तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए।‘

गंभीर का यह मैसेज उन खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी की तरह है जो खुद को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट या टेस्ट फॉर्मेट में सीमित करके रखा है। इसके साथ ही वह वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर ब्रेक लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भी गंभीर की बात किसी वॉर्निंग की तरह है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर के पदभार संभालने के बाद भारतीय टीम में और क्या बदलाव आते हैं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now