Team India Strongest playing 11 Border Gavaskar Trophy: हाल ही में भारतीय टीम को अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज में 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। 12 साल बाद मेन इन ब्लू अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारी थी। अब भारतीय टीम अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पहली बार पांच टेस्ट खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने दौरे के लिए भारत के 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी है। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।
स्क्वाड में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। वहीं, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की मजबूत प्लेइंग 11 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं? हमने एक मजबूत प्लेइंग 11 चुनी है, जो इस प्रकार है।
ओपनर्स: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल
अभिमन्यु ईश्वरन को इस सीरीज में रोहित शर्मा के बैकअप के रूप में चुना गया है, जिनके घरेलू क्रिकेट में आंकड़े बेहद शानदार हैं। माना जा रहा है कि रोहित की गैरमौजूदगी में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ही इस सीरीज में ओपन करती नजर आएगी। इस जोड़ी को शुरुआत में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा।
मिडिल ऑर्डर: शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा
शुभमन गिल अपनी तीन नंबर वाली पोजीशन पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। विराट कोहली भले अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला शांत नहीं रहने वाला।
ऋषभ पंत पांच नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखने हुए उनको मौका मिलने की काफी कम उम्मीद है। ऐसे में जुरेल प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं। रवींद्र जडेजा सात नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से भी रन निकले हैं।
निचला क्रम: वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है और दो स्पिनर्स के विकल्प को चुन सकती है। दूसरे स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिला सकता है, जो 8 नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजों आक्रमण के प्रमुख तेज गेंदबाज रहेंगे। वहीं, आकाशदीप सिंह और मोहम्मद सिराज उनका साथ निभाएंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की मजबूत प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह