India Predicted Playing 11 3rd T20I vs SA: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शानदार शुरुआत की थी और डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 61 रन से जीता था। हालांकि, दूसरे टी20 में टीम इंडिया बत्ती गुल हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज करते हुए चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीम के बीच तीसरा टी20 13 नवंबर को होना है, जो सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग 11 को लेकर अभी से कयास लगना शुरू हो गए हैं और फैंस को लग रहा है कि शायद हार के कारण कुछ बदलाव हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि किसे ड्रॉप किया जा सकता है और किन खिलाड़ियों को फिर से मौका मिलेगा।
अभिषेक शर्मा और आवेश खान को तीसरे T20I से किया जाएगा ड्रॉप?
अपनी डेब्यू के बाद, दूसरे ही टी20 मैच में जबरदस्त शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को नियमित रूप से मौके मिल रहे हैं लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे और फ्लॉप साबित हो रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अभी तक खेले गए दोनों मैचों में अभिषेक को जूझते देखा गया और उन्होंने 11 रन ही बनाए हैं। इससे पहले बांग्लादेश सीरीज में भी बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज फ्लॉप रहा था। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया ड्रॉप करने का सोच सकती है। ऐसे स्थिति में कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद पारी की शुरुआत करें और आईपीएल 2024 में KKR के लिए धमाल करने वाले रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दें। रमनदीप एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं।
वहीं दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी विभाग में हो सकता है, जिसमें आवेश खान के रूप में हो सकता है। आवेश ने पहले मैच में दो विकेट लिए थे लेकिन दूसरे मैच में एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की एंट्री हो सकती है, जो नई गेंद से स्विंग और अच्छी यॉर्कर डालने की भी काबिलियत रखते हैं।
भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लगता नहीं कि और कोई बदलाव देखने को मिलेगा। टीम इंडिया चाहेगी कि किसी तरह दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में फिर बढ़त ली जाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और अर्शदीप सिंह।