मध्यक्रम
केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर
केएल राहुल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने साबित कर दिया है कि ओपनिंग करने के अलावा वो एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। केएल राहुल ने इस मैच में 52 गेदों में 80 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। वहीं कप्तान विराट कोहली की शानदार फॉर्म लगातार जारी है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबीज की कमान श्रेयस अय्यर पर होगी, जिन्होंने पिछली कुछ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव/अजिंक्य रहाणे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी सीरीज में शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि केदार जाधव 2023 में होने वाले विश्व कप में नहीं खेलेंगे। जिसको देखते हुए अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी वनडे टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है।