चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी होने के बाद बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, क्या वनडे फॉर्मेट में एक और ICC ट्रॉफी हारेगी रोहित शर्मा की सेना

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty
India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final - Source: Getty

Team India Record in Dubai: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस इवेंट के लिए पीसीबी ने भारतीय टीम के मैचों का आयोजन दुबई में करवाने का फैसला लिया है। टीम इंडिया के लिए ये एक तरह बुरी खबर भी है, क्योंकि दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

Ad

दुबई में भारत ने खेले हैं इतने मुकाबले

Ad

दुबई की पिचें काफी हद तक पाकिस्तानी की पिचों से मेल खाती हैं। इसके साथ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को दुबई में खेलने का अच्छा-खास अनुभव भी है। दूसरी तरफ टीम इंडिया ने दुबई में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। वनडे फॉर्मेट में मेन इन ब्लू ने दुबई में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं और 5 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दुबई में खेले दोनों वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस लिहाज से मोहम्मद रिजवान की सेना जरूर दुबई में होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगी।

टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान का रहा बोलबला

दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच अक्टूबर 2021 में खेला था। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मैच में दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी और टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बड़ी आसानी से जीत हासिल की थी।

इसके बाद दुबई में भारत को पाकिस्तान के हाथों दूसरी शिकस्त सितम्बर 2022 में मिली थी। एशिया कप 2022 के आठवें मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत द्वारा मिले 182 रन के टारगेट को बाबर आजम एंड कंपनी ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया था।

दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एक जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। मेन इन ब्लू ने अब तक खेले 9 में से 4 मैच जीते हैं। इस तरह देखा जाए तो टीम इंडिया इस फॉर्मेट में थोड़ी कमजोर साबित हुई है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications