AUS vs IND - ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अगले हफ्ते हो सकता है भारतीय टीम का चयन

Rahul
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018-19 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की थी अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018-19 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की थी अपने नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन अगले हफ्ते होने के आसार नजर आ रहे है। सुनील जोशी की अगुआई वाली चयन समिति ऑस्ट्रलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। भारत इस दौरे पर 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 3 एकदिवसीय और 4 टेस्ट मैच खेलेगा। इन सभी मुकाबलों की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज़ होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 27 नवंबर से होगी। इसके बाद 4 दिसंबर से एकदिवसीय मुकाबले खेले जायेंगे। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज का आगाज़ 17 दिसंबर से होगा और पहला मुकाबला डे-नाईट टेस्ट के रूप में खेला जायेगा। डे-नाईट टेस्ट मैच कहाँ खेला जायेगा इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई। साथ ही आखिरी और चौथे टेस्ट का वेन्यू भी अभी चुना नहीं गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि टेस्ट मैचों के लिए मैदानों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न में और न्यू ईयर टेस्ट सिडनी में खेला जाना तय है।

बीसीसीआई ने अपनी सालाना जनरल मीटिंग को स्थगित कर दिया है और जिन 3 चयनकर्ताओं का कॉन्ट्रैक्ट 30 सितंबर को खत्म होना था, तो वह इस भारतीय टीम की घोषणा कर सकेंगे। भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ समेत टेस्ट स्पेशलिस्ट ख़िलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी दुबई के लिए अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में रवाना होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम दो समूह में दुबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी। पहला समूह 4 नवंबर को रवाना होगा और जिन खिलाड़ियों की टीम आईपीएल प्लेऑफ्स में होंगी, वो ख़िलाड़ी 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। भारतीय टीम ने साल की शुरुआत में अपना आखिरी मैच खेला था। अब महीनों बाद फिर से भारतीय टीम में मैदान पर उतरेगी।

Quick Links