IND vs AUS : ब्रिस्बेन में बारिश की आंख-मिचौली के बीच भारत का टॉप ऑर्डर हुआ ढेर, तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत 395 रन पीछे

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 16 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 16 third NRMA Insurance Test - Source: Getty

india vs australia brisbane test 3rd day report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर बारिश का खलल देखने को मिला पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था, लेकिन दूसरे दिन बारिश ने परेशान नहीं किया था। लगभग 78 ओवर का गेम दूसरे दिन हुआ था। हालांकि, तीसरे दिन एक बार फिर बारिश ने परेशान किया और लगभग दो सेशन का खेल बारिश के कारण खराब हो गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 394 रनों से पीछे है।

Ad

पारी की शुरुआत में लगे भारत को झटके

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन अपने स्कोर में 40 रन जोड़े और उनकी पारी 445 पर समाप्त होने के तुरंत बाद बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे के इंतजार के बाद भारत की पारी शुरू हो पाई और भारत ने दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर ही शुभ्मन गिल भी आउट हुए और ये दोनों ही विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली भी चलते बने

Ad

कोहली का विकेट गिरते ही बारिश एक बार फिर लौट आई और फिर अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। लंच के बाद मैच शुरू हुआ और केवल सात गेंद फेंके जाने के बाद बारिश फिर लौट आई। 40 मिनट के ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ 3.5 ओवर की गेंदबाजी के बाद बारिश फिर आई और इस बार भी आधे घंटे का ब्रेक हुआ।

ऋषभ पंत का विकेट गिरा, बारिश ने खेल रोका

मैच शुरू होते ही चौथी गेंद पर ऋषभ पंत का विकेट भारत ने गंवा दिया। पंत के आउट होने के बाद दो गेंद ही फेंकी गई थी कि बारिश फिर लौट आई। इस ब्रेक में अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी। इस बार दो घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा और फिर मैच शुरू कराया गया। 2.5 ओवर होते ही बारिश फिर लौटी और इस बार थोड़ा इंतजार के बाद स्टंप घोषित कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications