Virat Kohli Another Flop Performance Brisbane Test : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की पहली पारी में वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में बेहद ही खराब हुई है। ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन लंच तक मात्र 22 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए हैं। केवल केएल राहुल ही एक छोर पर टिके हुए हैं। बारिश की वजह से लंच पहले ले लिया गया। लंच तक भारत का स्कोर 22/3 है।
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नहीं चला बल्ला
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए और इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर दारोमदार था कि वो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाएं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। भारत के दोनों ही सलामी बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। शुभमन गिल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 4 ही रन बना सके। जायसवाल ने आते ही मिचेल स्टार्क की पहली गेंद चौका लगा दिया लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर एक बेहद खराब शॉट खेलकर वो आउट हो गए। उन्होंने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन सीधा मिचेल मार्श के हाथ में दे बैठे।
विराट कोहली ने भी सस्ते में गंवाया अपना विकेट
शुभमन गिल ने भी स्टार्क की गेंद पर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। उन्होंने बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला अड़ा दिया, जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी और स्लिप में मिचेल मार्श ने उनका जबरदस्त कैच पकड़ लिया। टीम इंडिया के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। किंग कोहली इस पारी में 16 गेंद पर मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी वही पुरानी कमजोरी एक बार फिर सामने आ गई। जोश हेजलवुड की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने अपना बल्ला अड़ा दिया और विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली है। मिचेल स्टार्क ने 2 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया है।