IND-W vs SL-W Match Report: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां त्रिकोणीय वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने हिस्सा लिया है। इस सीरीज का आगाज आज भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले गए मुकाबले से हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 9 विकेट से आसान जीत हासिल की। बारिश से प्रभावित हुए इस मैच में हर टीम को खेलने के लिए 39 ओवर मिले। इस दौरान श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए 38.1 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 30 ओवरों में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस जीत की हीरो प्रतिका रावल (50*) रहीं।
स्नेह राणा ने झटके तीन विकेट
मैच की शुरुआत में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया। मेजबान टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम की कप्तान चमरी अतापत्तू ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ 7 रन बनाकर चली बनीं। इसके बाद हसिनी परेरा और हर्षिता समाराविक्रमा ने मिलकर किसी तरह से टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। 54 के स्कोर पर परेरा 30 रन बनाकर आउट हुईं। वही टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली बैटर रहीं।
उनके आउट होने के बाद टीम के सिर्फ दो और बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। आलम ये रहा कि पूरी टीम 5 गेंदें शेष रहते 147 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 8 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
प्रतिका रावल ने जड़ा नाबाद अर्धशतक
मेहमान टीम को इस टारगेट को हासिल करने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट एक लिए 54 रन जोड़े। मंधाना ने 46 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद भारत ने कोई भी विकेट नहीं खोया। प्रतिका (50*) और हरलीन देओल (48*) भारत को जीत 29.4 ओवरों में 9 विकेट से जीत दिलाकर पवेलियन लौटीं।