इंजमाम हल हक को प्रमुख लीग के बचे हुए मैचों के लिए दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Nitesh
इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मुकाबलों के लिए पेशावर जाल्मी ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) को अपना कोच नियुक्त किया है। पेशावर जाल्मी ने इंजमाम को बैटिंग सलाहकार और मेंटर बनाया है।

इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 378 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान 39.53 की औसत से 11,739 रन बनाए। वहीं टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो उन्होंने 25 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 8,830 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: ऋद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, इंग्लैंड दौरे को लेकर बयान

पेशावर जाल्मी ने ट्टीट कर इंजमाम उल हक का स्वागत किया

रिटायरमेंट के बाद इंजमाम उल हक कोचिंग भी कर चुके हैं। वो पाकिस्तान टीम के सेलेक्टर भी रहे हैं। पेशावर जाल्मी ने ट्वीट कर उनकी नियुक्ति की जानकारी दी और कहा, "लीजेंडरी इंजमाम उल हक को पेशावर जाल्मी का मेंटर और बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया गया है। जाल्मी फैमिली में आपका स्वागत है।"

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने में इंजमाम उल हक का काफी बड़ा हाथ है। जब टी20 वर्ल्ड कप 2016 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया था तब अफगान टीम के कोच इंजमाम उल हक ही थे।

पेशावर जाल्मी की अगर बात करें तो उनकी टीम काफी शानदार है। टीम मैनेजमेंट यही चाहेगी कि इंजमाम की निगरानी में बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करें। टूर्नामेंट के पहले चरण में उन्हें तीन मैचों में जीत मिली थी, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त वो दूसरे पायदान पर हैं।

पेशावर जाल्मी दूसरे चरण के अपने मुकाबलों की शुरुआत 4 जून को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच से करेगी। टीम के पास अगले राउंड में जाने का सुनहरा मौका है।

ये भी पढ़ें: "जब मैंने अफगानिस्तान का कोच बनने का फैसला किया था तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था"

Quick Links