इंडियन प्रीमियर लीग का 2009 में खेला गया सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था। उस सीजन में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने की थी। एडम गिलक्रिस्ट ने न केवल बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया था, बल्कि उस सीजन में टीम की ओर से जमकर रन भी बरसाए थे।
गिलक्रिस्ट उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2009 में 16 मैचों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 495 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम ने उस साल का खिताब अपने नाम किया था। गिलक्रिस्ट के अलावा उस सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 371 रनोंके साथ वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स में ही शामिल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए भी वह सीजन काफी शानदार और यादगार रहा, क्योंकि इस बल्लेबाज ने उस सीजन में जमकर रन बनाने के अलावा एक शानदार हैट्रिक भी अपने नाम की थी। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह हैट्रिक ली थी और मैच का रुख पलट दिया था।
इसके अलावा भी उस सीजन में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2009 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं -
#5 ब्रेंडन मैकलम
आईपीएल के दूसरे सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैकलम का नाम भी शामिल है, जिन्होंने आईपीएल के शुरुआती सीजन के शुरुआती मैच में 158 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 64 गेदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 10 चौके शामिल थे। हालांकि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराडइर्स के 174 रनों के लक्ष्य को 4 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया था।
#4 एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल 2009 की चौथी सबसे बड़ी पारी विजेता टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने खेली थी, उन्होंने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए और एक अहम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 85 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को 18वें ओवर में ही जीत दिलाई थी। गिलक्रिस्ट की इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के 154 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।
#3 मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, हेडन ने आईपीएल 2009 में 12 मैचों में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 572 रन बनाए थे। इसके अलावा हेडन ने आईपीएल 2009 की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 58 गेदों में 89 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। 153.44 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी की बदौलत चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 12 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
#2 सुरेश रैना
मैथ्यू हेडन के अलावा आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और उस टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी और सीजन की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी। रैना ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 गेदों में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 98 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए थे। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 38 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
#1 मनीष पांडे
आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही अनिल कुंबले की कप्तानी में फाइनल में पहुंची हो लेकिन इस टीम को फाइनल में पहुंचाने में मनीष पांडे ने भी अहम योगदान दिया था। मनीष पांडे ने उस सीजन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस बल्लेबाज ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 गेदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत आरसीबी ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 12 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।