इंडियन प्रीमियर लीग का 2009 में खेला गया सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था। उस सीजन में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने की थी। एडम गिलक्रिस्ट ने न केवल बेहतरीन कप्तानी का नजारा पेश किया था, बल्कि उस सीजन में टीम की ओर से जमकर रन भी बरसाए थे।
गिलक्रिस्ट उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2009 में 16 मैचों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 495 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम ने उस साल का खिताब अपने नाम किया था। गिलक्रिस्ट के अलावा उस सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 371 रनोंके साथ वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज
इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स में ही शामिल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए भी वह सीजन काफी शानदार और यादगार रहा, क्योंकि इस बल्लेबाज ने उस सीजन में जमकर रन बनाने के अलावा एक शानदार हैट्रिक भी अपने नाम की थी। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह हैट्रिक ली थी और मैच का रुख पलट दिया था।
इसके अलावा भी उस सीजन में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2009 में खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं -
#5 ब्रेंडन मैकलम
आईपीएल के दूसरे सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैकलम का नाम भी शामिल है, जिन्होंने आईपीएल के शुरुआती सीजन के शुरुआती मैच में 158 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 64 गेदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के और 10 चौके शामिल थे। हालांकि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराडइर्स के 174 रनों के लक्ष्य को 4 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया था।