आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर
सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर

#2 रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा मौजूदा समय में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने इस टीम की ओर से काफी लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उथप्पा ने साल 2014 में खेले गए आईपीएल में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए अहम योगदान दिया था। वह उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा वह उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। उथप्पा ने उस सीजन में 5 अर्धशतक की मदद से 16 मैचों में 660 रन बनाए थे।

#1 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल में अगर किसी विदेशी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो वो हैं डेविड वॉर्नर। इस टूर्नामेंट के लगभग हर सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2014 के दौरान भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में 14 मैचों में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 528 रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वॉर्नर ने उस सीजन में 6 अर्धशतक लगाए थे।

Quick Links