इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अगर टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम की बात की जाए, तो उसमें केवल कोलकाता नाइटराइडर्स का ही नाम आता है, जिसने 2012 और फिर 2014 के सीजन में दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। कमाल की बात ये है कि दोनों बार टीम की कप्तानी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के हाथों में थी।
इस टीम को आईपीएल 2014 में इसलिए सफलता मिली थी, क्योंकि टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथ में थी और टीम के पास रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे समेत सुनील नारेन जैसे खिलाड़ी थे। रॉबिन उथप्पा उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने उस सीजन में 16 मैचों में 660 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
दूसरी ओर मनीष पांडे की बल्लेबाजी ने टीम को फाइनल मैच में जीत दिलाई थी। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से ऋद्धिमान साहा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर कोलकाता के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इसके जवाब में उतरी कोलकाता की टीम के शुरूआती विकेट सस्ते में निपट गए लेकिन मनीष पांडे ने 50 गेदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसकी वजह से टीम ने पंजाब के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया था।
मनीष पांडे और ऋद्धिमान साहा के अलावा उस सीजन में कई अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन पारियां खेली थीं। हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#5 ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने उस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वह उस सीजन में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। मैक्सवेल ने आईपीएल 2014 में 16 मैचों में 187 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 552 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 36 छक्के और 48 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा वह उस सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मैक्सवेल ने उस सीजन में 4 अर्धशतक लगाए थे।