17 अप्रैल 2014 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल सीजन 7 का अपना पहला मुकाबला खेला था। यह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ हुआ था और आईपीएल 2014 का यह दूसरा मुकाबला भी था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से जीता था। इस मैच में आरसीबी के लिए युवराज सिंह, पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल ने डेब्यू किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और दिल्ली का स्कोर 8वें ओवर में ही 35-4 कर दिया। इसके बाद जेपी डुमिनी (67*) और रॉस टेलर (43*) ने 110 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 145-4 तक पहुंचाया। आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल, मिचेल स्टार्क, वरुण आरोन और एल्बी मोर्केल ने एक-एक विकेट लिया। अशोक डिंडा ने 4 ओवरों में 51 रन देते हुए बेहद खराब गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की छक्कों से भरी तूफानी पारी, गेंद के साथ झटके 4 विकेट फिर भी टीम को मिली हार
146 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 9वें ओवर तक 62 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज निक मैडिनसन और पार्थिव पटेल के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि यहां पर कप्तान विराट कोहली का साथ देने आए 2014 आईपीएल में सबसे महंगे (14 करोड़) बिकने वाले युवराज सिंह। दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। युवराज सिंह ने आरसीबी के लिए अपने ही मैच में 29 गेंदों में 5 छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद रहते हुए 52 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 179.31 का रहा। कोहली ने भी 38 गेंदों में 3 छक्कों और दो चौके की मदद से नाबाद रहते हुए 49 रन बनाए। आरसीबी के लिए विजयी रन कप्तान कोहली ने ही बनाया। युवी ने चौके के साथ आरसीबी के लिए अपना पहला अर्धशतक लगाया।
युजवेंद्र चहल को 4 ओवरों में 18 रन देते हुए एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा और आरसीबी के लिए पहला ही मैच था।