#4 विराट कोहली (108 रन)
विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल में पहुंचाया था। उस सीजन में विराट कोहली ने 4 शतक जड़े थे। उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 108 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में पुणे की टीम ने आरसीबी को 20 ओवर में 192 रन का टार्गेट दिया था, जिसे विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।
#3 विराट कोहली (109 रन)
विराट कोहली ने इसी सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने उस सीजन की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम महज 104 रन ही बना सकी थी। इस मैच में विराट कोहली ने 55 गेदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली थी।