#2 विराट कोहली (113 रन)
आईपीएल 2016 की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के ही नाम है। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 गेदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, जिसकी बदौलत आरसीबी ने पंजाब को 20 ओवर में 212 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम महज 120 रन ही बना सकी और उसे 82 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
#1 एबी डीविलियर्स (129 रन)
जिस मैच में विराट कोहली ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी, उसी मैच में उनके जोड़ीदार एबी डीविलियर्स ने भी 52 गेदों में 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी टीम ने गुजरात की टीम को 20 ओवर में 249 रनों का लक्ष्य दिया था और इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम महज 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी।