# 2 कोरी एंडरसन
न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर हैं और आईपीएल में खेलने का उनके पास अनुभव है। टीम में उनकी मुख्य भूमिका मध्य क्रम के बल्लेबाज की होगी, लेकिन उनके पास गेंद के साथ योगदान देने की क्षमता भी है। इस कीवी ऑलराउंडर ने 2014 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला सीजन खेला और 2017 के सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 27 की औसत से 100 मैचों में 1768 रन बनाए हैं। उनके आईपीएल के आंकड़ें और भी ज्यादा प्रभावित करते हैं, जहाँ उन्होंने 28 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनायें हैं और राजस्थान के खिलाफ, मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 95 रन बनायें हैं। एंडरसन बल्ले के साथ आर्चर के नुकसान की भरपाई करने में समर्थ तो हैं, लेकिन गेंद के साथ उतने कारगर नहीं होंगे। फिर भी चुने जाने पर वह निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे।