#2. युवराज सिंह
क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक, युवराज सिंह आईपीएल के 12वें संस्करण में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नज़र आएंगे।
युवराज पिछले सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए बुरी तरह से विफल रहे, उन्होंने इस सीज़न में खेले 8 मैचों में सिर्फ 10.83 की औसत और 89.04 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए थे। लेकिन मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि युवराज इस साल बल्ले से ज़रूर कमाल दिखाएंगे।
37 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह टूर्नामेंट काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। आईपीएल में युवी के आँकड़े उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते और वह किसी भी सीज़न में 400 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं।
अब तक, आईपीएल में खेले कुल 128 मैचों में सिर्फ 24.78 की औसत और 129.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 83 उनका उच्चतम स्कोर है। गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने 73 पारियों में 29.92 के औसत और 7.44 की इकोनॉमी रेट से 36 विकेट लिए हैं।
अपने क्रिकेट जीवन के अंतिम दौर में पहुंच चुके युवराज टूर्नामेंट के 12 वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर अपने आईपीएल करियर का सुखद अंत करना चाहेंगे।