आईपीएल 2019 अब समापन की ओर बढ़ चला है। 12 मई को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जैसा कि सभी को मालूम होगा कि 8 टीमों में से शीर्ष 4 टीमें ही प्लेऑफ में जगह बना पाती हैं। उसी प्रकार इस साल भी हुआ। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम ने इस साल प्लेऑफ में जगह बनाई। जिसमें मुंबई इंडियंस पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया है। अब दूसरा क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में प्रवेश करेगी।
इस सीजन कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है जिन्होंने पूरे लीग तक क्रिकेट प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया है। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण वे प्लेऑफ से बाहर हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें प्लेऑफ में होना चाहिए था। अगर वे प्लेऑफ में होते तो और आनंद मिल पाता।
#3. श्रेयस गोपाल:
स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने पिछले सीजन भी अपने गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया था। इस सीजन भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। श्रेयस गोपाल आईपीएल में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, केन विलियम्सन जैसे दिग्गजों का विकेट चटका चुके हैं। श्रेयस गोपाल ने इस सीजन 14 मैचों में 17.35 की औसत से 20 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 7.22 रन प्रति ओवर की रही। श्रेयस अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 ओवर के मैच में हैट्रिक विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने उस मैच में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया था।
श्रेयस गोपाल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स ने अंक तालिका में 7वें स्थान पर रहकर अपना सीजन समाप्त किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।