#2. केएल राहुल:
केएल राहुल ने इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब को कई मैचों में जीत भी दिलाई थी। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब टीम पहले 6 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अंतिम 6 मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करके प्लेऑफ से बाहर हो गई। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि यह टीम मैच में किसी एक व्यक्ति पर निर्भर रहती थी, केएल राहुल उसमें से एक हैं।
केएल राहुल ने पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 14 मैचों में 659 रन बनाए थे जबकि इस साल भी उन्होंने 14 मैचों में 53.9 की औसत से 592 रन बनाए हैं। केएल राहुल इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डेविड वॉर्नर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि उन्हें प्लेऑफ में होना चाहिए था।