आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेऑफ का हिस्सा होना चाहिए था

Andre Russell

#1. आंद्रे रसेल:

Enter caption

कोलकाता नाइटराइडर्स के प्लेऑफ में न पहुंचने का सबसे बड़ा कारण यह था कि इस टीम में सभी खिलाड़ियों ने मिलकर एक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह टीम इस सीजन पूरी तरह से आंद्रे रसेल पर निर्भर दिखी। कप्तान दिनेश कार्तिक जिन्होंने पिछले सीजन 500 के लगभग रन बनाए थे वे भी 2 मैचों में छोड़कर सभी मैचों में फ्लॉप दिखे। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की असफलता का सबसे बड़ा कारण दिनेश कार्तिक की खराब कप्तानी भी रही। उन्होंने कई मैचों में आंद्रे रसेल को 6वें-7वें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जिसके कारण वे उस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

आंद्रे रसेल इस सीजन आईपीएल के सबसे बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी बन कर उभरे हैं। उन्होंने इस सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 13 पारियों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी चटकाए हैं। आंद्रे रसेल अगर प्लेऑफ में होते तो क्रिकेट प्रेमियों का अलग उत्साह होता।

Quick Links