#2. मोइन अली की तूफानी बल्लेबाजी (कुलदीप के खिलाफ बल्लेबाजी):
इस मैच में जीत के लिए मोइन अली का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा। क्योंकि मोइन अली ने इस मैच में 28 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली। जब मोइन अली क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का कुल स्कोर 8.5 ओवर में 59 रन था और 2 विकेट गिर चुके थे।
मोइन अली जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर कुलदीप यादव को छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। वह ओवर कुलदीप यादव के कोटे का दूसरा ओवर था। उस ओवर में कुलदीप यादव ने 10 रन खर्च किए थे। जब कुलदीप यादव टीम की ओर से 14वां ओवर फेंकने आए तो उन्होंने उनके पहले दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया। इस ओवर में कुलदीप यादव ने कुल 12 रन खर्च किए थे। लेकिन जब कुलदीप यादव अपने कोटे का अंतिम यानी चौथा और टीम की ओर से 16वां ओवर फेंकने आए तो मोइन अली ने उनकी शुरुआती 5 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के सहित 26 रन जड़ डाले। हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने मोइन अली का विकेट जरूर चटकाया।