#1. कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की खराब शुरुआत:
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हार का प्रमुख कारण शुरुआती बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन ही मुख्य रहा क्योंकि 214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम का पावरप्ले में स्कोर मात्र 37 रन था और 3 विकेट भी गिर चुके थे। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन 01 रन बनाकर डेल स्टेन के पहले ही ओवर में मिड-ऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच हो गए। जबकि सुनील नारेन भी चौथे ओवर में 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुबमन गिल भी कुछ अच्छा नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे रॉबिन उथप्पा भी 20 गेंदों पर मात्र 9 रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए।
पांचवें नंबर के बल्लेबाज नीतीश राणा और आंद्रे रसल ने मिलकर 48 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी की। अंत में आंद्रे रसल 25 गेंदों पर 65 रन बनाकर 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हो गए। जबकि नीतीश राणा 46 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद रहे।