#) आंद्रे रसेल को देरी से बल्लेबाजी के लिए भेजना
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए इस सीजन में सबसे सफल खिलाड़ी आंद्रे रसेल रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में भी यह चर्चा हुई थी कि केकेआर रसेल को बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर भेज सकते थे और यह ही बात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी हुई।
रसेल को बल्लेबाजी करने के लिए 16वें में भेजा गया और पिच को देखते हुए केकेआर ने उन्हें काफी देर तक रोक लिया। कोलकाता के दूसरे बल्लेबाज काफी संघर्ष कर रहे थे और रसेल की फॉर्म को देखते हुए उनके सेट होने के लिए ज्यादा समय दिया जा सकता था।
रसेल ने 9 गेंदों में 2 छ्क्कों की मदद से 15 रन जरूर बनाए, लेकिन उन्हें थोड़ा जल्दी भेज दिया जाता तो शायद केकेआर का स्कोर और बड़ा हो सकता था। शायद नाइटराइडर्स को प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखना है, तो रसेल का उपयोग सही से करना होगा।