आईपीएल 2019 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन का तीसरा मैच खेला गया। दिल्ली की टीम ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत करते हुए तीन बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 37 रनों से हराया। दिल्ली के लिए जहां उनके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली, तो मुंबई के लिए युवराज सिंह की फॉर्म अच्छी खबर रही।
पंत ने जहां 27 गेंदों में 78 रनों की धुआंधार पारी खेली, तो युवी ने 35 गेंदों में 53 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ते 213 रनों के जवाब में मुंबई की टीम 176 रनों पर सिमट गई। मुंबई से पहले मैच में काफी गलती हुई और हम बात करेंगे मुंबई इंडियंस की हार के अहम कारणों पर:
#) ऋषभ पंत की तूफानी पारी
दिल्ली कैपिटल्स को शिखर धवन और कॉलिन इंग्रम ने अच्छी शुरुआत दिलाई और इसका फायदा पूरी तरह से ऋषभ पंत ने पूरी तरह से फायदा उठाया। 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए पंत ने 7 चौकों और 7 छक्के की मदद से 78 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 288.89 का रहा।
पंत ने जिस तरह से अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसने बड़ा अंतर पैदा किया और अगर वो यह पारी नहीं खेलते, तो मुंबई के पास जीतने का पूरा मौका रहता। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस की हार की मुख्य वजह पंत ही रहे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#) गलत टीम का चयन करना
मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम चुनने में भी गलती हुई। टीम में कोई भी मुख्य स्पिनर नहीं था और इसकी पूरी जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या के ऊपर ही आ गई थी, जोकि इसका दबाव नहीं झेल पाए और काफी महंगे साबित हुए।
इसके अलावा मुंबई का बल्लेबाजी क्रम भी सही नहीं था, जहां क्रुणाल पांड्या और बेन कटिंग को थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए था। टीम ने किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के ऊपर विश्वास दिखाया। यह फैसला भी टीम के खिलाफ गया और अंत में दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे और मुंबई इस मैच को 37 रनों से हार गई।
भले ही मैच के बाद रोहित ने कहा कि पिच और दिल्ली की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए उन्होंने लेग स्पिनर को नहीं खिलाया, लेकिन अंत में यह बड़ी भूल साबित हुई।
#) युवराज सिंह को दूसरे बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिलना
214 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब और उन्होंने पावरप्ले में ही रोहित शर्मा (14), क्विंटन डी कॉक (27) और सूर्याकुमार यादव (2) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन युवी ने जहां एक छोर संभालते हुए रन बनाने शुरु किए और वो अच्छे दिख रहे थे।
हालांकि दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरा दबाव युवी के ऊपर ही आ गया। पोलार्ड (21) और क्रुणाल (32) को स्टार्ट मिला, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम हुए। अंत में 19वें युवी 53 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।