#1. हार्दिक पांड्या के अलावा मुंबई के अन्य सभी बल्लेबाजों का फ्लॉप रहना:
मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही। डी कॉक शून्य पर आउट हो गए जबकि कप्तान रोहित शर्मा 12 रन पर आउट हो गए। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस और सूर्यकुमार यादव भी कुछ अच्छा नहीं कर सके और क्रमशः 15 और 26 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम का स्कोर 58/4 था। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक रुख अपना लिया था। उन्होंने आते ही अगले 3 ओवरों में चावला, नारेन और गर्नी जैसे गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया। हार्दिक ने मात्र 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया जो कि इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। पोलार्ड के आउट हो जाने के बाद अब सारा दारोमदार हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के कंधों पर आ चुका था। लेकिन क्रुणाल पांड्या भी 18 गेंदों पर मात्र 24 रन ही बना सके। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 34 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर हैरी गर्नी की गेंद पर रसेल के हाथों कैच आउट हुए।