#2.कोलकाता नाइटराइडर्स:
2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का इस साल प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्हें बीच सीजन में लगातार 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी। कोलकाता टीम की ओर से इस साल नीतीश राणा और आंद्रे रसेल के अलावा किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। बीच में ऐसी खबर आई थी कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में आपसी मनमुटाव भी हो गया था। आंद्रे रसेल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद दिनेश कार्तिक ने उन्हें कई मैचों में छठे और 7वें नम्बर पर बल्लेबाजी कराई। उनके इस खराब निर्णय के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रॉबी उथप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें टीम में मौका देना उनका खराब निर्णय था। दिनेश कार्तिक ने इस सीजन 14 मैचों में मात्र 253 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 97* रनों की पारी भी खेली थी। उनके इस खराब कप्तानी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तान पड़ से हटा देना चाहिए।