#1. सनराइज़र्स हैदराबाद:
साल 2018 में केन विलियमसन के नेतृत्व में सनराइज़र्स हैदराबाद टीम फाइनल तक पहुँची थी। लेकिन इस साल सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। केन विलियमसन इस सीजन चोटिल होने के कारण कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए जिस कारण भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी संभाली थी। केन विलियमसन ने इस सीजन कुल 15 मैचों में से 9 मैचों में हिस्सा लिया और कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम जो 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में 6 मैचों में से 2 मैचों में जीत मिली थी।
केन विलियमसन ने इस सीजन 9 मैचों में 22.28 की औसत से 156 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 70* रन था। इनके अलावा पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर रहे। केन विलियम्सन को कप्तानी से हटाकर डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाना उपयुक्त विकल्प हो सकता है।