#2. क्रिस लिन:
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस लीन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की अहम पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पारी के छठे ओवर की 5वीं गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह ओवर स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल फेंक रहे थे।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 206 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जिसे उन्होंने 5 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। इस मैच में आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली थी और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी। उन्होंने इस पारी में 7 छक्के और 1 चौका जड़ा था।
#1. हार्दिक पांड्या:
आईपीएल में मुम्बई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर रहे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में तीन शानदार छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 20वें ओवर के पांचवीं गेंद पर 104 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया था जो इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 20वां ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे।
हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन की भांति इस सीजन भी शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 37.25 की औसत से 149 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 32* रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.95 का रहा है।
जबकि गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 7 मैचों में 35.33 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 10.80 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/20 का रहा है। यह प्रदर्शन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में किया था जो कि मुम्बई इंडियंस का होम ग्राउंड है।