#4 रविचंद्रन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। साल 2019 के आईपीएल सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमे उन्होंने 7.5 की इकॉनमी और 26.5 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किये हैं। गेंदबाज़ी के साथ साथ अश्विन ने बल्ले से भी कुछ अहम योगदान दिए हैं और 3 पारियों में 36 रनों का योगदान दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें, तो अब तक के अपने आईपीएल करियर में इस खिलाड़ी ने 18 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 7.18 की इकॉनमी और 28.7 की औसत से 14 विकेट झटके हैं।
#3 पार्थिव पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। साल 2019 के आईपीएल में यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखा है, और उनके बल्ले से 10 मुकाबलों में 28 की औसत और 131 से स्ट्राइक रेट से 283 रन निकले हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में पंजाब के खिलाफ 16 मुकाबले खेले हैं, जिनमे उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट और 5 अर्धशतक की मदद से 540 रन बनाए हैं।